deluluaruna's reviews
11 reviews

Gunahon Ka Devta by Dharamvir Bharati

Go to review page

3.0

read it after a lot of weeks of it being in the TBR list and i loved the writing. Though the plot and the characters' feelings were not so comprehensible to me, i have to give it all up for Bharati ji's writing. the way he weaves the personality of Sudha and chander in his words. oh man, Hindi does justice to it. here are a few of the lines i have highlighted:
"घर-भर से अल्हड़ पुरवाई और विद्रोही झोंके की तरह तोड़ फोड़ मचाती रहने वाली सुधा, चन्दर की आँख के इशारे पर सुबह की नसीम की तरह शान्त हो जाती थी। दोनों का एक-दूसरे के प्रति अधिकार और आकर्षण इतना स्वाभाविक था जैसे शरद की पवित्रता या सुबह की रोशनी।"
"अगर सभी मन्दिर के कंगूरे का फूल बनने की कोशिश करने लगें तो नींव की ईंट और सीढ़ी का पत्थर कौन बनेगा?"
"उसने देखा कि उसके जो भी मित्र राजनीति में गये, वे थोड़े दिन बाद बहुत प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा पा गये मगर आद‌मीयता खो बैठे।"
"तुमने अंग्रेजी शायरी छान डाली है लेकिन जिंदगी से जितना मुझे साबिका पेड़ चुका है, अभी तुम्हें नहीं पड़ा. अक्सर कब, कहाँ और है कैसे मन अपने को हार बैठता है. यह खुद हमें पता नहीं लगता। मालूम तब होता है जब जिसके कदम पर हमने सिर रखा है, वह झटके से अपने कदम घसीट ले। उस वक्त हमारी नींद टूट जाती है और तब हम जाकर देखते हैं कि अरे हमारा सिर तो किसी के कदमों पर रखा हुआ था और उनके सहारे आराम से सोते हुए हम सपना देख रहे थे कि हमारा सिर कहीं झुका ही नहीं। लेकिन मैंने देखा कि नाजुक अशआर तेरे दिल को उस जगह छू लेते हैं जिस जगह उसी को छू सकते हैं जो अपना दिल किसी के कदमों पर चढ़ा चुका हो। और मैं यह नहीं कहती कि तूने मुझसे छिपाया है। कौन जानता है तेरे दिल ने खुद तुझसे यह राज छिपा रखा हो।""